अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,72,811 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 3 हजार से भी ज्यादा ऐक्टिव केस हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सूरत से सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद और वडोदरा में भी 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं।
सबसे ज्यादा 134 नए मरीज सूरत से
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में 403 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक 2,65,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अहमदाबाद में कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,414 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 3,025 है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि सूबे में सबसे ज्यादा 134 नए संक्रमित सूरत में सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में 124, वडोदरा में 117 और राजकोट में 58 नए मरीज मिले हैं। जामनगर, कच्छ और गांधीनगर में 12-12, आणंद में 11, भावनगर में 10 और मेहसाना एवं जूनागढ़ में 9-9 नए संक्रमित मिले हैं।
पढ़ें: गुजरात के गांधीनगर में कोरोना के दोनों टीके लगने के बावजूद संक्रमण की चपेट में आया शख्स
13,74,244 लोगों को लगा कोरोना का टीका
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूबे में शनिवार को 1,77,203 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक 13,74,244 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली जबकि 3,30,463 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले और बीमारियों से ग्रसित 45 से अधिक उम्र के 1,31,821 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इस बीच गुजरात के गांधीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दोनों टीके लेने के बावजूद शख्स संक्रमित पाया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके लक्षण हल्के हैं।