अहमदाबाद: गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,147 हो गई। वहीं, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में वायरस के संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई, जिसके चलते साथ राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,073 हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि नए संक्रमितों के मुकाबले संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 196 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए।
सूबे में चल रहा है 1,356 मरीजों का इलाज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 196 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,718 हो गई। विभाग ने कहा कि गुजरात में अब 1,356 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.61 प्रतिशत है। बता दें कि गुरुवार को सूबे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आए थे, हालांकि किसी भी मरीज की जान नहीं गई थी। गुरुवार को कुल 534 मरीजों ने वायरस को मात दी थी और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।
केंद्र शासित प्रदेश में एक नया मामला
एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में केवल एक नया मामला सामने आया है, जिससे कुल मामले बढ़कर 10,552 हो गए हैं। इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश में 11 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,525 हो गई। वहीं, वायरस के चलते अब तक कुल 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश में कुल 23 मरीजों का इलाज चल रहा है।