A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले, 35 मरीज हुए ठीक

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले, 35 मरीज हुए ठीक

गुजरात में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,877 हो गई।

Gujarat COVID-19, Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Coronavirus Updates Gujarat- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL गुजरात में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए।

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,877 हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि दिन के दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस दौरान 35 और मरीजों के वायरस के संक्रमण से मुक्त होने के कारण राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,14,549 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 252 है, जिसमें 6 गंभीर मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात में 19 जुलाई के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 10 नए मामले अहमदाबाद में सामने आए, जबकि वडोदरा में 3 नए संक्रमित मिले। वहीं, गुजरात के पड़ोसी दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में शनिवार को कोविड-19 के 6 मामले सामने आए जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,622 हो गई जबकि 6 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

वहीं मुंबई से प्राप्त खबर के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,959 नए मामले सामने आए जबकि 225 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं 7,467 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 6,959 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,03,715 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,32,791 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 60,90,786 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 76,755 उपचाराधीन मामले हैं।