गुजरात में कोविड-19 के 2410 नए मामले, 9 मरीजों की गई जान
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 2410 नए मामले सामने आए।
अहमदाबाद: गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 2410 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,108 हो गई। नए मामलों में सबसे ज्यादा अहमदाबाद में सामने आए, जबकि सूरत में भी 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में वायरस से 9 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 4528 हो गई है। विभाग ने कहा कि इस दौरान 2015 रोगी ठीक हुए जिससे राज्य में वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 2,92,584 हो गई है।
अहमदाबाद में आए 626 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 4 रोगियों की मौत सूरत में, 3 की अहमदाबाद में और एक-एक रोगी की मौत वडोदरा और भावनगर में हुई है। अहमदाबाद में गुरुवार को सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आए। वहीं, सूरत में 615 नए मामले, वडोदरा में 363 और राजकोट में 223 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 12,996 है जिनमें से 155 रोगियों की हालत गंभीर है। राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 94.35 प्रतिशत है। गुजरात में अभी तक 60,65,682 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जिनमें से 6,97,280 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाली 2 लैब्स बंद
गुजरात सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 की फर्जी जांच रिपोर्ट देने के मामले में सूरत शहर की 2 लैब्स को बंद किया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कपड़वंज सीट से विधायक कालाभाई दाभी द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में विधानसभा में यह जानकारी दी। पटेल ने कहा कि सरकार को शिकायत मिली थीं कि ये दो प्रयोगशालाएं कोविड-19 की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट जारी कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'हमें शिकायतें मिली थीं कि सूरत में तेजस और हेमज्योत प्रयोगशालाएं कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट जारी कर रही थीं, जिसके बाद हमने आरोपों का सत्यापन किया।' उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी। (PTI इनपुट्स के साथ)