Coronavirus Gujarat: अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के कुछ हिस्सों में लगा कर्फ्यू बढ़ाया गया
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लक्ष्य से अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के कुछ हिस्सों में लागू कर्फ्यू को 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
अहमदाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लक्ष्य से अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के कुछ हिस्सों में लागू कर्फ्यू को 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने उक्त सूचना देते हुए सोमवार का बताया कि पहले कर्फ्यू 21 अप्रैल को समाप्त होना था। झा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्फ्यू के दौरान, इन तीनों शहरों में जिन क्षेत्रों में पूर्ण पाबंदी लागू है, वहां भी संक्रमण के मामले आए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई उच्चस्तरीय बैठक में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।’’ तीनों शहरों के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग वक्त में कर्फ्यू लगाया गया है।
गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के 24 कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 200 अन्य को एहतियाती उपाय के तहत पृथकवास में भेज दिया गया है। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष में पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने सोमवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि खादिया का एक निरीक्षक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद स्थानीय पुलिस के 15 कर्मियों को घर में पृथकवास में भेजा गया है। खादिया पुराने शहर का हिस्सा है जहां 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा है। इलाके से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं जिनमें जमालपुर-खादिया के विधायक और उनके रिश्तेदार तथा पड़ोसी भी शामिल हैं। सहायक पुलिस आयुक्त आकाश पटेल ने बताया कि 24 में से नौ यातायात पुलिस कर्मी हैं। उनमें से दो इसलिए संक्रमित हुए क्योंकि उनके साथ रहने वाला एक शख्स संक्रमित हो गया था। उन्होंने बताया कि कर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर दिए गए है।
आपको बता दें कि गुजरात में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 71 हुई हो गई है। वहीं अगर देशभर की बात करें तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 17,265 हो गए हैं। 2,546 लोग इस संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। (इनपुट-भाषा)