अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 324 नए मामले और 20 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 9,592 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 586 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जंयती रवि ने बताया कि राज्य में 191 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमण को मात देने वालों की तादाद 3,753 है। गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है। वहीं 586 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच की गई है।