A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 के पार, 24 घंटे में आए 361 नए पॉजिटिव

गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 के पार, 24 घंटे में आए 361 नए पॉजिटिव

कोरोना वायरस गुजरात में लगातार अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या अब 900 के पार पहुंच गई है।

<p>Coronavirus Cases in Gujarat</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus Cases in Gujarat

कोरोना वायरस गुजरात में लगातार अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या अब 900 के पार पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 27 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है। सिर्फ इसी शहर में 23 लोगों ने पिछले 324 घंटों में अपनी जान गंवाई है।पिछले 24 घण्टे में 361 नये कोरोना पॉज़िटिव केसेज़ के साथ गुजरात मे कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट्स की कुल संख्या 14829 पहुंच गई है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घण्टे में राज्य में 27 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 915 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7138 पहुंच गई है। वहीं आज कुल 503 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सबसे प्रभावित अहमदाबाद है। जहां कुल केस की संख्या 10841 पर पहुंच गई है। अब तक जिले में 745 लोगों की मौत कुल 4623 मरीज़ ठीक हो कर घर लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घण्टों में अहमदाबाद में 23 लोगों की मौत हो गई है। 

भारत में बेहतर होते हालात 

कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है। इस बीमारी से निपटने के लिए अभी तक किसी भी दवा की खोज नहीं हो पाई है। भारत में भी कोरोना वायस के मामले 1.5 लाख के करीब हैं। हालांकि भारत के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि प्रति एक लाख की आबाद पर भारत में मौतें काफी कम हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दुनियाभर में हर एक लाख की आबादी पर 4.4 लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में यह संख्या 0.3 है। हेल्थ मिनिस्ट्री के सह सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी तक 60 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। रिकवरी रेट लगातार बेहतर होता जा रहा है और इस वक्त यह 41.61 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की मृत्यु दर और देशों के मुकाबले काफी कम है। यह महज 2.87 फीसदी है।