A
Hindi News गुजरात 'कांग्रेस का हो चुका है सफाया, उसकी बात करना बंद करो', हंसते हुए बोले CM केजरीवाल

'कांग्रेस का हो चुका है सफाया, उसकी बात करना बंद करो', हंसते हुए बोले CM केजरीवाल

Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हो रही है और कांग्रेस का ‘‘सफाया’’ हो चुका है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत होगी।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal

Gujarat Election 2022: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हो रही है और कांग्रेस का ‘‘सफाया’’ हो चुका है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत होगी। केजरीवाल ने यह टिप्पणी भाजपा द्वारा ‘आप’ पर कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पिछले दरवाजे से गुजरात की राजनीति में प्रवेश कराने के आरोप के संबध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में की। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हार रही है। वे मेधा पाटकर या किसी और का भी नाम ले सकते हैं। उन्हें बताएं कि जनता जानना चाहती है कि उन्होंने विगत 27 सालों में क्या किया है और अगले 5 साल के लिए उनकी क्या योजना है।’’

दरअसल, अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि एक कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि पंजाब की आप सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन देने के लिए पैसे नहीं है और पार्टी करोड़ों रुपये गुजरात में विज्ञापन पर खर्च कर रही है। इसपर केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस समाप्त हो चुकी है और पत्रकारों को उनके सवालों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, अब सिर्फ आप है।’’

'मैंने सुना है बीजेपी मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को अपना पीएम प्रत्याशी बना रही'
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पाटकर को टिकट दिया था। भाजपा पाटकर पर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध कर गुजरात के लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाती रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि भाजपा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी बना रही है। क्या मेरे सवाल पूछने का साहस है। मैं जानता हूं कि आप (यह सवाल पूछने को लेकर) भयभीत महसूस करते हो। अगले संवाददाता सम्मेलन में, उनसे पूछिए कि केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप सोनिया गांधी को मोदी का उत्तराधिकारी और प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बना रहे हैं और इस बारे में आपको क्या कहना है? ’’ ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि उन्होंने पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया है और उनके पास अगले पांच साल के लिए कोई योजना नहीं है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे क्यों विरोध करते हैं जब मैं कहता हूं कि गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देना चाहता हूं?’’

सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
केजरीवाल ने कहा कि AAP दिसंबर में गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात का समुचित मुख्यमंत्री नहीं है और राज्य का शासन दिल्ली से चल रहा है। केजरीवाल ने आप के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के सवाल पर कहा, ‘‘किसने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया? किसने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया? जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उन्हें दिल्ली से (भाजपा नेतृत्व से) मुख्यमंत्री बनाया गया। इस तरह से हमारी सरकार नहीं चलेगी। हम वह करेंगे जो गुजरात की छह करोड़ जनता कहेगी।’’

'बीजेपी जा रही है और आम आदमी पार्टी सत्ता में आ रही है'
दिल्ली रवाना होने से पहले केजरीवाल ने गुजरात पुलिस से कहा कि वे भाजपा की ओर से कुछ भी गलत नहीं करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात पुलिस से मेरा अनुरोध है, मैंने आपके ग्रेड वेतन और अन्य मुद्दों पर समर्थन किया। हमारी सरकार बनने पर हम निश्चित तौर पर इसे लागू करेंगे। हम आपके साथ हैं। दो महीने बचे हैं। अगर भाजपा के लोग आपसे गलत करने के लिए कहते हैं, तो इनकार कर दीजिए, भयभीत नहीं हो। भाजपा जा रही है और आम आदमी पार्टी सत्ता में आ रही है।’’