A
Hindi News गुजरात Arvind Kejriwal: "बैठक के लिए जिस शख्स ने हमें किराए पर दिया था प्लाट, भाजपा ने उसके पास भेजे बुलडोजर," केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

Arvind Kejriwal: "बैठक के लिए जिस शख्स ने हमें किराए पर दिया था प्लाट, भाजपा ने उसके पास भेजे बुलडोजर," केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Delhi CM Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi CM Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। 'आप' ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वडोदरा नगर निगम ने एक व्यक्ति की प्रोपर्टी ढहाने के लिए बुलडोजर भेजे, क्योंकि उसने AAP के राष्ट्रीय संयोजक को बैठक के लिए अपना प्लाट किराए पर दिया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 'गुंडागर्दी' के लिए भाजपा का आलोचना करते हुए कहा कि गुजारात के लोग राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देंगे। AAP ने दावा किया कि 'पार्टी प्लॉट' के मालिक नवनीत पटेल को अपनी संपत्ति पार्टी (AAP) को किराए पर देने के लिए निशाना बनाया गया।    

'अवैध निर्माण के लिए दिया नोटिस'

नगर निगम के अधिकारियों ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि समा इलाके में स्थित इस प्लॉट को पहले ही पार्किंग क्षेत्र में अवैध निर्माण के लिए नोटिस दिया जा चुका है। AAP की गुजरात इकाई ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें पार्टी के स्वयंसेवी दो बुलडोजर लेकर प्लॉट पर पहुंचे वीएमसी अधिकारियों से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नवनीत भाई की संपत्ति को ढहाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गयी, जिन्होंने शिक्षा पर चर्चा के लिए वडोदरा में अपना प्लॉट हमें दिया था। क्या यह देश ऐसी गुंडागर्दी से चलेगा? गुजरात के लोग अपने वोटों से कड़ा जवाब देंगे।’’

वडोदरा हवाई अड्डे पर हुआ दुर्व्यवहार

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल में दावा किया था कि गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाने वाले लोगों के एक समूह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भाजपा के समर्थक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनके खिलाफ कभी नारे नहीं लगाते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस उन्हें और उनकी पार्टी आप के खिलाफ गाली-गलौज करने में 'एकजुट' हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि जब मैं वडोदरा में हवाई अड्डे पर उतरा, तो करीब 30-40 लोग मेरे सामने 'मोदी', 'मोदी', 'मोदी' चिल्लाने लगे। गुजरात में स्थिति ऐसी है कि भाजपा के सामने एक बड़ी मुसीबत आने वाली है।