Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी शासित गुजरात में महाव्यापम घोटाला हुआ है और राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र वर्षों से लीक होते रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि अगर इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आती है, तो प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ कानून बनाया जाएगा, जिसमें 10 साल की जेल का प्रावधान होगा।
केजरीवाल ने गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भावनगर में युवाओं के साथ 'टाउन हॉल' बैठक में कहा, "क्या कोई व्यक्ति प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर जेल गया है? वे अब जेल जाएंगे (जब आप की सरकार बनेगी)। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला था। गुजरात में महाव्यापम घोटाला चल रहा है।" बता दें कि व्यापम घोटाला एक प्रवेश परीक्षा और भर्ती घोटाला था जो 2013 में मध्य प्रदेश में सामने आया था।
'सिसोदिया के यहां CBI छापे, कुछ भी गलत नहीं किया था'
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने एक झूठे मामले के आधार पर मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) के यहां सीबीआई (CBI) की छापेमारी कराई, जबकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। लेकिन (गुजरात में सरकारी परीक्षा) के प्रश्नपत्र लीक करने वालों के खिलाफ कोई सीबीआई छापेमारी नहीं की गई। क्यों? क्योंकि प्रश्नपत्र लीक के पीछे उनके अपने ही लोग हैं।" इस मौके पर सिसोदिया भी मौजूद थे।
Image Source : PTIArvind Kejriwal And Manish Sisodia
'परीक्षा आयोजित नहीं करा सकते, सरकार कैसे चलाएंगे?'
केजरीवाल ने 2015 के बाद से गुजरात में प्रश्नपत्र लीक के कई मामलों का जिक्र किया और कहा कि क्या बीजेपी सरकार को शर्म आती है? उन्होंने कहा, "वे परीक्षा आयोजित नहीं करा सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे?" उन्होंने कहा, "अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है, तो वह प्रश्पनत्र लीक के खिलाफ 10 साल की जेल के प्रावधान के साथ एक कानून लाएगी। हम 2015 के बाद से प्रश्नपत्र लीक के मामलों की जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा। दिसंबर (चुनाव) के बाद प्रश्नपत्र लीक करने वाले सावधान रहें।"
केजरीवाल ने पूछा- सरकारी नौकरियां आपके पिता की हैं?
केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में एक मंत्री ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में सत्ताधारी दल के लोगों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने कहा, "क्या सरकारी नौकरियां आपके पिता की हैं? सरकारी नौकरियां किसी पार्टी की नहीं, बल्कि गुजरात के युवाओं की हैं। हम पारदर्शी तरीके से भर्तियां करेंगे और प्रक्रिया में बदलाव लाएंगे।"
उन्होंने अगले पांच वर्षों में गुजरात के हर युवा के लिए 15 लाख रोजगार पैदा करने के आप के वादे को दोहराया। उन्होंने कहा कि आप ने एक भर्ती कैलेंडर तैयार किया है, जिसमें आप सरकार बनने के एक साल के अंदर विभिन्न पद भरे जाएंगे।