A
Hindi News गुजरात Arvind Kejriwal Gujarat Visit: CM केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को फिर दी नई गारंटी, सिसोदिया बोले- विकास के लिए हमें दें मौका

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: CM केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को फिर दी नई गारंटी, सिसोदिया बोले- विकास के लिए हमें दें मौका

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: केजरीवाल ने कहा, यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली की तर्ज पर गांव व वार्ड स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे, ताकि सरकारी अस्पतालों के ढांचे में सुधार करके उन्हें निजी अस्पतालों से प्रतिस्पर्धा के लायक बनाया जा सके।

Arvind Kejriwal - India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal

Highlights

  • गांव व वार्ड स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल
  • 'दुर्घटना पीड़ितों के इलाज के लिए दिल्ली की तरह एक योजना लागू करेंगे'
  • गुजरात में अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है- मनीष सिसोदिया

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता में आने पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। दिल्ली के शिक्षा व अन्य विभागों के मंत्री सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, चाहे वह किसी भी गांव या शहर में रहता हो या फिर किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में पढ़ता हो। 

दिल्ली की तर्ज पर गांव व वार्ड स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे- केजरीवाल

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान सभी के लिए मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का भी वादा किया। केजरीवाल ने कहा, ''यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली की तर्ज पर गांव व वार्ड स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे, ताकि सरकारी अस्पतालों के ढांचे में सुधार करके उन्हें निजी अस्पतालों से प्रतिस्पर्धा के लायक बनाया जा सके। आप की सरकार दुर्घटना पीड़ितों के इलाज के लिए दिल्ली की तरह एक योजना भी लागू करेगी।'' 

शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि एक लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के गुजरात सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दो महीने पहले गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों से ऐसा ही वादा किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने यह फैसला लिया। केजरीवाल ने गुजरात सरकार से दिल्ली की तर्ज पर शहीद पुलिसकर्मियों को भी इसमें शामिल करने की मांग की।

'गुजरात में पैदा हुए हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन देते हैं'

संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर का हवाला देते हुए सिसोदिया को 'दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री' बताया। सिसोदिया ने कहा, ''हम गुजरात में पैदा हुए हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन देते हैं जैसा कि हमने दिल्ली में किया है। यदि आप चाहते हैं कि गुजरात तरक्की करे और आगे बढ़े, तो मैं सभी से अरविंद केजरीवाल को एक मौका देने की अपील करता हूं। आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल आपको गुजरात में मुफ्त व बेहतरीन शिक्षा प्रणाली प्रदान करने की गारंटी देते हैं।'' 

Image Source : PTIArvind Kejriwal and Manish Sisodia address a press conference in Ahmedabad

सिसोदिया ने गुजरात में सरकारी स्कूलों के बड़े बदलाव का भी वादा किया

सिसोदिया ने दिल्ली की तरह गुजरात में सरकारी स्कूलों के 'बड़े बदलाव' का भी वादा किया और कहा कि शिक्षकों की तत्काल भर्ती के माध्यम से उनकी कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा, ''सबसे अहम बात यह है कि किसी भी निजी स्कूल को अवैध रूप से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुझे यकीन है कि गुजरात के लोग केजरीवाल को एक मौका देंगे।'' 

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 27 साल के कुशासन का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ''यदि आप उन्हें एक और मौका देते हैं, तो वे पांच साल और बर्बाद कर देंगे।'' केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''दिल्ली की तरह यहां भी मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे, जिनमें आप छोटी-मोटी बीमारियों का आसानी से इलाज करा सकेंगे।''