A
Hindi News गुजरात गेम जोन अग्निकांडः अमित शाह ने राजकोट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, एक्शन में एसीबी

गेम जोन अग्निकांडः अमित शाह ने राजकोट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, एक्शन में एसीबी

गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की है। इससे पहले, पुलिस ने बिना आवश्यक अनुमति के संचालित किये जा रहे टीआरपी गेम जोन के प्रबंधक और चार मालिकों को गिरफ्तार किया था।

राजकोट गेम जोन अग्निकांड- India TV Hindi Image Source : ANI राजकोट गेम जोन अग्निकांड

राजकोटः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘गेम जोन’ अग्निकांड के सिलसिले में शुक्रवार को नगर निकाय और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की। सूत्रों ने बताया कि शाह ने सोमनाथ रवाना होने से पहले शाम में राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संक्षिप्त अवधि के लिए रुकने के दौरान अधिकारियों से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने शहर के टीआरपी गेम जोन में 25 मई को आग लगने की घटना के बाद की गई कार्रवाई का जायजा लिया। हादसे में 27 लोगों की मौत हुई थी। 

40 मिनट तक चली मीटिंग

बैठक में राजकोट नगर निगम आयुक्त डी पी देसाई, पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा और जिलाधिकारी प्रभव जोशी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक करीब 40 मिनट तक चली। बृहस्पतिवार को नगर नियोजन अधिकारी एम डी सगाथिया और तीन अन्य को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। 

गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने भी शुरू की जांच

उधर, गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने 25 मई को हुए राजकोट ‘गेम जोन’ आग हादसे के सिलसिले में अधिकारियों के खिलाफ शुक्रवार को जांच शुरू की और उनके घरों एवं कार्यालयों में तलाशी लेने के बाद दस्तावेज जब्त किए। हादसे में बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी। राजकोट क्षेत्र के लिए एसीबी के सहायक निदेशक के.एच.गोहिल ने कहा कि जांच शुरूआती चरण में है और अब तक ली गई तलाशी में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। 

 एसीबी भी घटना की जांच कर रहा है। गोहिल ने कहा कि पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखा गया है और आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य प्राप्त होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। कार्यालयों और आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई तथा दस्तावेज जब्त किये गए हैं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एसीबी दोषियों को नहीं बख्शेगा।