A
Hindi News गुजरात कोरोना का बढ़ा खतरा, गुजरात में 4 शहरों में 15 दिन बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

कोरोना का बढ़ा खतरा, गुजरात में 4 शहरों में 15 दिन बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

कोरोना का बढ़ा खतरा, गुजरात में 4 शहरों में 15 दिन बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना का बढ़ा खतरा, गुजरात में 4 शहरों में 15 दिन बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने जांच, संक्रमितों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने और उपचार एवं अन्य उपायों पर केंद्र के दिशानिर्देशों को लागू करने को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण सरकार ने गत 16 मार्च को रात के कर्फ्यू के समय में दो घंटे की वृद्धि की थी जो पिछले साल नवंबर से लागू है। स्थानीय अधिकारियों ने बाद में उस समय को एक और घंटे बढ़ाने का फैसला किया। रात का कर्फ्यू 31 मार्च तक लागू रहना था। लेकिन, स्थिति को देखते हुए इन शहरों में नाइट कर्फ्यू को 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

गुजरात में कोरोना के 2220 नए मरीज मिले

गुजरात में मंगलवार को 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं। वहीं 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 1988 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है। जिसके बाद 2,88,565 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 12,263 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 147 की हालत नाजुक है। 

अधिकारी ने बताया, “अहमदाबाद में पांच, सूरत में चार और वडोदरा में एक संक्रमित की मौत हुई है। सूरत में 644 नए मामले आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 613, वडोदरा में 257 और राजकोट में 207 मरीज मिले हैं।” राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि 1,93,968 लोगों को मंगलवार को टीका लगाया गया जिसके बाद 53,89,349 लोगों को अबतक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जबकि 6,43,855 लोगों को कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक भी दे दी गई है।