A
Hindi News गुजरात अहमदाबाद में Coronavirus के 284 नए केस, 24 मरीजों की मौत

अहमदाबाद में Coronavirus के 284 नए केस, 24 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11,881 हो गई है।

अहमदाबाद में Coronavirus के 284 नए केस, 24 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI अहमदाबाद में Coronavirus के 284 नए केस, 24 मरीजों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11,881 हो गई है। इसके अलावा 24 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 822 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

गुजरात में बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई। अकेले अहमदाबाद में 24 लोगों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर शनिवार को अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 621 रोगियों में से 518 रोगी अहमदाबाद से हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने खुद अस्पताल न जा सकने वाले रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिये शनिवार को 104 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

बता दें कि गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है। आज 621 मरीज स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल 9,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

गुजरात में कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े इस प्रकार है: मामलों की संख्या 16,356, नये मामले 412, मौत 1,007, स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई मरीजों की संख्या 9,230, सक्रिय मामले 6,119 और अब तक 2,05,780 लोगों के नमूनों की जांच हुई है।