गुजरात के अमरेली की पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का मुद्दा अब धीरे धीरे राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता गोपाल इटालिया ने आज राज्य सरकार ओर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंच पर खुद को ही पीटने लग गए। आप नेता आज सूरत में पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान भरी सभा में मंच पर भाषण देते हुए अचानक वह खुद को बेल्ट से पीटने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
आप नेता ने गुजरात सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात के लोगों की सोई हुई आत्मा को जगाना चाहता हूं। उन्होंने कहा, गुजरात की एक निर्दोष बेटी का जुलूस निकाला गया और उनको पीटा गया। हमने हर जगह गुहार लगाई, लेकिन हमें न्याय नहीं मिल पाया। इसके लिए मैं खुद को सजा देता हूं।
क्या है पूरा मामला?
सूरत में गोपाल इटालिया सोमवार को एक जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान गुजरात के पीड़ितों का मामला उठाया गया। गोपाल इटालिया ने गुजरात में हुई कई घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बोटाद लट्ठा कांड, मोरबी पुल हादसा, हरणी कांडस तक्षशिला अग्निकांड, राजकोट गेमजोन हादसा, दाहोद-जसदन में हुए रेप मामलों पर बात की। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया।
इटालिया ने कहा, मैंने नक्की किया है कि मैं अब गुजरात के लोगों की आत्मा जगाने का काम करूंगा। मैं युवती को न्याय नहीं दिला पाया इसलिए युवती को जो पुलिस ने कोड़े मारे हैं वह कोड़े मुझे मारने चाहिए। आगे उन्होंने कहा, गुजरात के लोगों की आत्मा जगाने के लिए मैं खुद को कोड़े मारता हूं। गुजरात के लोगों की आत्मा जागनी चाहिए कि युवती को पुलिस बेल्ट से कैसे पीट सकती है? यह सजा मुझे मिलनी चाहिए कि मैं एक युवती को न्याय नहीं दिला पाया।
युवती को धमकाया जा रहा- AAP नेता
आप नेता ने कहा, मेरे पास पूरी रिकॉर्डिंग है। युवती ने मुझे बताया कि भाजपा वाले कहते हैं कि आप पुलिस के विरुद्ध में कुछ भी कार्रवाई करने की मांग करेंगे, तो एक बार एसपी सस्पेंड हो जाएगा पर वह दोबारा नौकरी पर आएगा तो आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। युवती को धमकाया जा रहा है। इटालिया ने कहा, जब तक युवती का भाई जिंदा है उसको कोई तकलीफ नहीं पड़ने देंगे। अब चाहे एसपी हो या मंत्री हम किसी से डरने वाले नहीं है। अपने एक बेटी को बेल्ट से पीटा है, अनेक घटनाओं में आप न्याय नहीं दिलाते हो और निर्दोषों पर जुल्म करते हो। हमने सरकार के पास न्याय की गुहार लगाई पर हमें न्याय नहीं मिला। हम लोगों को न्याय नहीं दिला सके इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।
(रिपोर्ट- शैलेश चांपानेरिया)