Surat News: सूरत आम आदमी पार्टी में बगावत हो गई है। पार्टी के 10 पार्षद ‘आप‘ को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सूरत महानगर पालिका में कुल 120 पार्षद हैं। इनमें से भाजपा 93 और आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद हैं। जिन पार्षदों ने ‘आप‘ छोड़ी है, उनके नाम हैं-
(1) स्वाति बेन कयादा वार्ड नंबर 17
(2) निराली पटेल वार्ड नंबर 4
(3) अशोक धामी वार्ड नंबर 5
(4) किरण भाई खोखणी वार्ड नंबर 5
(5) घनश्याम मकवाणा वार्ड नंबर 4
(6) धर्मेंद्र वावलिया वार्ड नंबर 4
इससे पहले ये 4 पार्षद आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे
(7) रूता बेन खेनी वार्ड नंबर 3
(8) ज्योति बेन लाठिया वार्ड नंबर 8
(9) भावना बेन सोलंकी वार्ड नंबर 2
(10) विपुल मोवलिया वार्ड नंबर 16
सूरत नगर निगम 2020 के चुनाव हुए और नगरपालिका के पहले बोर्ड की बैठक 11 सितंबर को हुई थी। सूरत नगरपालिका चुनाव में 30 वार्डों से 120 नगर सेवक चुने गए और नगर पालिका में आए। आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने पार्षदों को दूसरी पार्टी में बगावत करके जाने से बचाना है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पहले भी जब कुछ पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे, तब भी कहा था कि पार्टी में हर उस सदस्य का स्वागत है जो बीजेपी की विचारधारा का सम्मान करता है।