A
Hindi News गुजरात भरूच में कार की ट्रक से हुए जबरदस्त टक्कर, उड़ गए गाड़ी के परखच्चे; 3 की मौत और 4 घायल

भरूच में कार की ट्रक से हुए जबरदस्त टक्कर, उड़ गए गाड़ी के परखच्चे; 3 की मौत और 4 घायल

भरूच जिले में एक कार दो ट्रकों के बीच में आकर पिस गई। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

accidents- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात के भरूच जिले में बुधवार को सुबह तड़के एक हाईवे पर कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर तड़के करीब 3.30 बजे अंकलेश्वर शहर के पास हुई। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

उर्स से लौट रहे थे वापस

पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा,"महाराष्ट्र के पालघर के 7 लोग अजमेर (राजस्थान) से उर्स में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे तभी यह भीषण दुर्घटना घटी।" उन्होंने बताया कि पनोली के पास एक पुल पर कार को पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी जिसके कारण कार आगे धीरे गति से चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा कि हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वाले भी सदमे में आ गए।

मृतकों की हुई पहचान 

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ही कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय ताहिर शेख, 23 वर्षीय अयान और 26 वर्षीय मुदस्सर के रूप में की गई है। जबकि घायल हुए चार लोगों को भरूच के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले बनासकांठा जिले के सुइगम में एक बड़ा हादसा हुआ था। सुइगम में एक टैंकर की वजह से एक लग्जरी बस हादसे का शिकार हो गई थी, इस दौरान करीब 20 लोग घायल हो गए थे और 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी टैंकर से जोरदार टक्कर में सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया था कि टैंकर ड्राइवर ने गलत साइड से आकर बस को टक्कर मारी थी।

(इनपुट- PTI)