A
Hindi News गुजरात गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 हुई: अधिकारी

गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 हुई: अधिकारी

गुजरात के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करीब 46 लोगों को मौत हो गई।

गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 हुई: अधिकारी- India TV Hindi Image Source : @VIJAYRUPANIBJP गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 हुई: अधिकारी

अहमदाबाद: गुजरात के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करीब 46 लोगों को मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में 15 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान सोमवार रात को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में राज्य के तट से गुजरा और देर रात डेढ़ बजे के आस-पास इसने राज्य में दस्तक दी। 

राज्य आपदा अभियान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भावनगर और गिर सोमनाथ तटीय जिलों में आठ-आठ लोगों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में पांच, खेड़ा और पंचमहल जिलों में दो-दो व्यक्ति; आनंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, राजकोट और नवसारी जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

उन्होंने बताया कि 24 लोगों की मौत तूफान के दौरान दीवारें गिरने की वजह से हुई, वहीं छह लोगों की मौत उन पर पेड़ गिरने से हुई। पांच लोगों की मौत करंट लगने या घर ढहने से हुई। एक व्यक्ति की मौत मोबाइल टावर गिरने की वजह से हुई। 

गुजरात के लिए 1000 करोड़ की सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात टाउ टे से प्रभावित गुजरात के लिये 1000 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने टाउ टे से प्रभावित सभी राज्यों में चक्रवात संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रुपये तथा घायलों के लिये 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की। 

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां चक्रवात की वजह से हुए नुकसान के आकलन के लिये समीक्षा बैठक के बाद सहायता पैकेज को मंजूरी दी। बता दें कि चक्रवात के कारण गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच सोमवार को जल भराव की स्थिति बन गई थी और इससे संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में पेड़ भी बड़ी संख्या में गिर गए हैं। 

प्रभावित इलाकों का मुआयना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा।