इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम से पहले देखें लेबनान में तबाही की तस्वीरें

  • Image Source : AP

    इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम के बाद अब इजरायली सैनिक वापस लौट रहे हैं।

  • Image Source : AP

    इजरायली सैनिकों ने वापसी से पहले लेबनान में भयानक तबाही मचाई है।

  • Image Source : AP

    लेबनान में इजरायली हमले से तबाही की ये तस्वीरें सबकुछ तहस-नहश करने की गवाह हैं।

  • Image Source : AP

    इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम के बाद लोग भी अपने घरों को वापस लौट रहे।

  • Image Source : AP

    लेबनान में हर जगह तबाही का आलम है।

  • Image Source : AP

    करीब 13 महीने से जारी युद्ध में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। इसके ज्यादातर सभी लड़ाकों को इजरायली सेना ने मार डाला।

  • Image Source : AP

    इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के चारों खाने चित्त कर दिए।

  • Image Source : AP

    गाजा में हमास पर हमले के खिलाफ हिजबुल्लाह ने इजरायल से मुफ्त में जंग मोल ली थी, लिहाजा वह भी तबाह हो गया।

  • Image Source : AP

    अमेरिकी मध्यस्थता के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम हो सका है। हालांकि यह स्थाई नहीं है।

  • Image Source : AP

    इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग में आतंकियों समेत हजारों नागरिक भी मारे गए।

  • Image Source : AP

    लेबनान में इजरायली सेना ने करीब 2 महीने पहले घुसकर अभियान शुरू किया था। इस दौरान घर, स्कूल सब वीरान हो गए।