नाइट क्लब बाउंसर से कनाडा के PM तक का सफर, तस्वीरों के जरिए जानें जस्टिन ट्रूडो की कहानी
- Image Source : ap
जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा कर दी है। करीब एक दशक तक कनाडा की राजनीति के शीर्ष पर रहने के बाद यह ट्रूडो के युग का अंत है। पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे से ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल का संकेत मिला था।
- Image Source : ap
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अगले इलेक्शन के लिए एक बेहतर ऑप्शन का हकदार है। मैं वो ऑप्शन नहीं हूं, अगर मुझे अपने घर में ही लड़ाई लड़नी पड़े, तो मैं समझता हूं कि 2025 के इलेक्शन के लिए मैं अच्छा ऑप्शन बिल्कुल नहीं हूं। मैं फाइटर हूं और मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
- Image Source : ap
ट्रूडो ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि वो आंतरिक लड़ाइयों के कारण अगले चुनावों के दौरान नेता नहीं रह सकते। यह कदम उनकी पार्टी के भीतर बढ़ते दबाव और भारत के खिलाफ उनके बयानों को लेकर उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच उठाया गया। ट्रूडो के इस्तीफे से कनाडा की राजनीतिक स्थिति पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
- Image Source : ap
जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो के बेटे हैं और 2013 में लिबरल पार्टी के नेता बने थे। 2015 में उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और तब से उन्होंने अपनी पार्टी को तीन चुनावों में नेतृत्व दिया। ट्रूडो के लिए सत्ता में बने रहना लगातार चुनौतीपूर्ण रहा है। 2015 के चुनाव में उनकी पार्टी को 184 सीटें मिलीं, लेकिन 2019 और 2021 में उनकी पार्टी का प्रदर्शन कमजोर हुआ।
- Image Source : ap
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का जन्म क्रिसमस की रात को कनाडा के प्रथम परिवार में हुआ था। जब ट्रूडो केवल छह साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और उनकी मां, मार्गरेट, जो अपने पति से 29 साल छोटी थीं और लिबरल सांसद जेम्स सिंक्लेयर की बेटी थीं। जस्टिन ट्रूडो का का पालन-पोषण उनके पिता ने किया।
- Image Source : ap
कनाडा में ट्रूडो के प्रधानमंत्री बनने के पहले भी उनकी जीवन यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही थी। राजनीति में आने से पहले उन्होंने शिक्षक, नाइटक्लब बाउंसर के रूप में भी काम किया था।
- Image Source : ap
ट्रूडो की पर्सनल लाइफ में भी समस्याएं आईं। अगस्त 2023 में ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी के बीच तलाक हो गया। दोनों ने 18 साल की शादी के बाद लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए थे।