अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में बेकाबू हुई आग, देखें तबाही की तस्वीरें
- Image Source : ap
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आग ने तबाही मचा दी है। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
- Image Source : ap
लॉस एंजिलिस शहर के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। आग की वजह से एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
- Image Source : ap
आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी। घटना के बाद ग्राउमन चाइनीज थियेटर और मैडम तुसाद संग्रहालय के आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखी गई और हर ओर से सायरन बजने की आवाज आ रही थी।
- Image Source : ap
आग लगने के बाद लोग सूटकेस लेकर पैदल ही होटलों से बाहर निकल गए। आग के कारण 1,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं, जिनमें अधिकतर मकान हैं। इसके अलावा महानगरीय क्षेत्र में 1,30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है।
- Image Source : ap
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 10 से अधिक स्कूल या तो क्षतिग्रस्त या फिर नष्ट हो गए हैं। इनमें पैलिसेड्स चार्टर हाई स्कूल भी शामिल है, जिसे 1976 की हॉरर फिल्म "कैरी" और टीवी सीरीज "टीन वुल्फ" समेत कई हॉलीवुड फिल्मों व सीरीज में दिखाया गया है।
- Image Source : ap
लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा कि हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि हवाओं की अस्थिर गति के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। अस्थिर हवाओं के कारण आग कई मील आगे तक फैल गई है।
- Image Source : ap
भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। आग की वजह से अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है। इन सभी के घर आग प्रभावित इलाके के पास स्थित हैं।
- Image Source : ap
अमेरिका में इस तरह की भयानक आग लगने की यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी।