फलस्तीनियों की सहायता के लिए आगे आया भारत, तस्वीरों में देखें कैसे भेजी मदद
- Image Source : @MEAIndia
इजरायल और फलस्तीन विवाद को लेकर भारत का रुख हमेशा से साफ रहा है। भारत ने मिडिल-ईस्ट के इस सबसे बड़े विवाद के निपटारे के लिए ‘टू-नेशन’ समाधान का समर्थन किया है। अगर इजरायल दोस्त है तो फलस्तीन से भी भारत के मजबूत रिश्ते रहे हैं। ऐसे में अब भारत ने फलस्तीन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
- Image Source : @MEAIndia
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत ने फलस्तीन के लिए राहत सामग्री भेजी है। भारत ने जीवनरक्षित और एंटी कैंसर ड्रग्स समेत 30 टन मेडिकल सप्लाई फलस्तीन को भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
- Image Source : @MEAIndia
पिछले साल अक्टूबर में जंग की शुरुआत से ही भारत गाजा में रहने वाले फलस्तीनी लोगों के लिए राहत सामग्री भेज रहा है। पिछले साल भारत ने फलस्तीन को 3.5 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भेजी थी।
- Image Source : @MEAIndia
केंद्र सरकार ने 22 अक्टूबर को भी फलस्तीनी की मदद के लिए 30 टन की राहत सामग्री भिजवाई थी, जिसमें दवाइयां, सर्जिकल आइटम, डेंटल प्रोडक्ट्स, हाई-एनर्जी बिस्किट समेत कई जरूरी सामग्री शामिल थीं।
- Image Source : @MEAIndia
भारत की ओर से भेजे जाने वाली राहत सामग्री पहले मिस्र भेजी जाती है जहां से रफाह बॉर्डर के जरिए यह सामान संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों को पहुंचाया जाता है। इसके बाद इन्हें गाजा के लोगों में वितरित किया जाता है।
- Image Source : @MEAIndia
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई गई थी कि इजरायल जरूरी मेडिकल और फूड सप्लाई के ट्रकों को रोक रहा है जिससे गाजा के लोगों मूलभूत जरूरत की चीजें भी नहीं मिल पा रही है। मेडिकल इक्विपमेंट की कमी के कारण लोगों के इलाज में भी मुश्किल आ रही है।