तेज बारिश और बर्फीले तूफान ने ब्रिटेन में नये साल के जश्न पर फेरा पानी, देखें तस्वीरें

  • Image Source : AP

    ब्रिटेन में तेज बारिश और हवाओं ने नये साल के जश्न पर पानी फेर दिया। हालांकि तब लड़कियों ने पन्नी पहनकर सड़कों पर खुशी का इजहार किया।

  • Image Source : AP

    ब्रिटेन के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए जिसकी वजह से नववर्ष के जश्न पर पानी फिर गया। मैनचेस्टर के विभिन्न इलाकों में पानी भरा हुआ है।

  • Image Source : AP

    मौस में बदलाव के साथ बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दिया।

  • Image Source : AP

    ब्रिटेन में हालात को देखते हुए कई मकानों को खाली करा दिया गया है और सड़कों व पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कारें पानी में डूब गई हैं।

  • Image Source : AP

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि बचाव दलों को बुलाया गया है ताकि वे जलमग्न संपत्तियों और फंसे हुए वाहनों को निकालने में अग्निशमन कर्मियों की मदद कर सकें।

  • Image Source : AP

    मौसम विभाग के अधिकारी टॉम मॉर्गन ने कहा, “आज और बारिश होने का अनुमान है।” उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि बाढ़ की स्थिति पहले और खराब होगी और फिर सुधार होना शुरू होगा।

  • Image Source : AP

    मैनचेस्टर के दक्षिण में डिड्सबरी में रहने वाले टॉम कोल्टहार्ड नामक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार दोपहर को बारिश शुरू हुई और रात भर होती रही। इलाके में सड़कें और राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं।

  • Image Source : AP

    बाढ़ और तेज हवाओं के कारण नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली आतिशबाजी पर पानी फिर गया और एडिनबर्ग व कई अन्य शहरों में नए साल के लिए निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए।

  • Image Source : AP

    हल विश्वविद्यालय में भूगोल के प्रोफेसर कूलथर्ड ने कहा, “सभी स्थानीय नदियों और जलमार्गों में काफी पानी भर गया है और क्षेत्र के आसपास बाढ़ आ गई है।