Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा-अरमान की जिंदगी में लगी आग, क्या कामयाब होगी रूही?

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला इन दिनों छाए हुए हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है। अरमान और अभिरा के किरदार में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं और साथ में अभिमान के नाम से भी फेमस हो गए हैं। शो खतरनाक मोड़ आने वाला है।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अरमान और अभिरा की शादी के बारे में दिखाया जा रहा है। रूही जो अरमान से प्यार करती है। वो इस शादी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगी हुई है। जल्द ही शो में अरमान-अभिरा की सगाई होने वाली है, लेकिन रूही उस अंगूठी को चुरा लेती है।

  • Image Source : X

    अरमान एक प्लान बनाता है। वह डुप्लीकेट अंगूठी को बॉक्स में रखता है और अभिरा को दादी सा के गुस्से से बचाता है। हालांकि, जल्द ही ये ड्रामा सामने आने वाला है। फिल्मीबीट से बातचीत में रोहित पुरोहित उर्फ ​​अरमान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलासा किया है।

  • Image Source : X

    जब उनसे पूछा गया कि क्या रूही के कारण अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि अरमान और अभिरा कई चुनौतियों से गुजर चुके हैं और अब उनके अलग होने की कोई गुंजाइश नहीं है। दोनों की जल्दी ही शादी होने वाली है।

  • Image Source : X

    अब, उनका बंधन और भी मजबूत हो गया है। अरमान-अभिरा अपनी सगाई के दिन एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं। वहीं शो में नया तमाशा होने के पहले रूही का सच सब के सामने आने वाला है।

  • Image Source : ँ

    इस बीच, रोमित राज उर्फ ​​रोहित के किरदार के मौत की खबर सामने आई थी, जिसके बाद रोहित पुरोहित उर्फ ​​अरमान ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने फिल्मीबीट से बात की और कहा कि उन्हें इस ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।