Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान बने पति-पत्नी, रूही का टूटा दिल

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अपनी सौतेली बहन की क्लास लगाते नजर आती है। रूही कहती है कि तुम अरमान से दूर रहो वो क्या लगता है तुम्हारा तो अभिरा कहती है कि वो मेरा पति है। ये सुन उसके होस उड़ जाते हैं।

  • Image Source : X

    स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी और स्टार कास्ट इन दिनों लोगों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई है। अपने रोमांचक ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधे रखा है। वहीं अब रूही सगाई के बाद अभिरा और अरमान के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते दिखाई देते है।

  • Image Source : X

    अरमान का पूरा परिवार अभिरा की शादी के लिए बहुत खुश है। वहीं कावेरी भी उन्हें आशीर्वाद देती है। रूही ये सब देख गुस्सा होती है और घर में आग लगाने की कोशिश करती दिखाई देती है। जैसा कि हमेने देखा कि मनीष की वजह से अरमान-अभिरा एक हो जाते हैं।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा, रूही से उसके निजी मामलों में दखल न देने के लिए कहती है और पूछती है कि वो ये सब नाटक क्यों कर रही है। रूही घर में लड़ाई करवाने के लिए अभिरा का हनीमून प्लान अरमान को बता देती है।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हम देखते हैं कि अभिरा-अरमान के साथ स्कॉटलैंड में हनीमून जाने का प्लान बनाती है। वहीं रूही ये बात रूही, अरमान को बता देती है, जिसके बाद अभिरा उसकी जमकर क्लास लगाती है। रूही पलटवार करते हुए पूछती है कि अभिरा उसे रोकने वाली कौन होती है।

  • Image Source : X

    अभिरा ये सुनते ही एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ जवाब देती है, अरमान की मंगेतर हूं मतलब पत्नी बन गई हूं। ये सुन रूही हैरान हो जाती है। अभिरा आगे कहती है कि रूही उससे सीधे बात कर सकती थी, क्योंकि उसके मंगेतर के सारे फैसले वो खुद करती है।

  • Image Source : X

    इस बीच, कावेरी रूही को अरमान और अभिरा की सोने की परत चढ़ी शादी के निमंत्रण कार्ड देती है और उस पर उनके नाम लिखने को बोलती है। रूही, अभिरा का मजाक उड़ाने की कोशिश करती है और कहती है कि 24 कैरेट सोने की परत वाला कार्ड है। इसमें अपने माता-पिता का नाम लिख देना।