Photos: राखी सावंत और विकास गुप्ता सहित Bigg Boss के ये एक्स कंटेस्टेंट B'day Bash में आए नज़र

  • Image Source : yogen shah

    पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को ट्रॉफी जीते हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की पार्टी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट्स कभी री-यूनियन पार्टी तो कभी किसी की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एजाज खान, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली और जान कुमार सहित कई सेलेब्स नैना सिंह की बर्थडे पार्टी में नज़र आए थे। अब प्रोड्यूसर मनिक सोनी के बर्थडे बैश में राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और विकास गुप्ता सहित कई हस्तियां नज़र आई हैं। 

  • Image Source : yogen shah

    प्रोड्यूसर मनिक सोनी की बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी शामिल हुईं। पीले रंग की ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लगीं।

  • Image Source : yogen shah

    राखी सावंत के साथ-साथ बिग बॉस 13 और 14 में नज़र आ चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी भी पार्टी में नज़र आईं। 

  • Image Source : yogen shah

    टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी बिग बॉस में नज़र आ चुके हैं। वो शो के 12वें सीजन का हिस्सा थे। 

  • Image Source : yogen shah

    व्हाइट कलर के आउटफिट में राखी सावंत बर्थडे पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने बिग बॉस 14 में अपने अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।