काम्या पंजाबी और शलभ डांग के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, देखिए तस्वीरें

  • काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं। बीती रात काम्या और शलभ के वेडिंग रिसेप्शन में टीवी के कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए।

  • काम्या और शलभ के वेडिंग रिसेप्शन में कई टीवी सेलिब्रिटीज पहुंचे। काम्या के शो शक्ति एक अस्तित्व में उनके साथ काम कर चुकी पूजा सिंह ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं।

  • काम्या की दोस्त और सीरियल एफआईआर फेम कविता कौशिक अपने पति के साथ पहुंची। कविता ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।

  • Image Source : yogen shah

    शक्ति एक अस्तित्व की इस समय मेन लीड जिज्ञासा सिंह ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

  • Image Source : yogen shah

    टीवी एक्ट्रेस अमृता प्रकाश पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

  • Image Source : yogen shah

    अमन वर्मा अपनी पत्नी के साथ काम्या और शलभ के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे।

  • Image Source : yogen shah

    बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह भी रिसेप्शन में पहुंचे।

  • Image Source : yogen shah

    टीवी एक्ट्रेस वाहबिज ने भी काम्या और शलभ के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की।