Xiaomi Power Bank 4i Review: 20000mAh बैटरी वाला दमदार पावरबैंक, जानें हमारा एक्सपीरियंस
- Image Source : India TV
Xiaomi ने पिछले दिनों भारत में 20,000mAh बैटरी वाला Power Bank 4i लॉन्च किया है। शाओमी का यह पावरबैंक तीन कलर ऑप्शन - नाइट्रो ग्रीन, टर्बो ब्लू और जेट ब्लैक में आता है। इस लॉन्ग लास्टिंग पावरबैंक में कई दमदार फीचर दिए गए हैं और आप इससे एक साथ कई डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। हमने इस पावरबैंक का नाइट्रो ग्रीन कलर वाला वेरिएंट कुछ दिन यूज किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।
- Image Source : India TV
Xiaomi का यह Power Bank देखने में तो इतना अट्रैक्टिव नहीं लगता है और बिलकुल साधारण सा दिखता है। इसका नाइट्रो ग्रीन वाला वेरिएंट तो हमें बेहद डल लगा है। इसका वजन भी काफी ज्यादा (440 ग्राम) है इसे कैरी करने में आपको लगेगा कि आप कोई ईंट उठाकर चल रहे हैं। खैर इसकी वजह इसमें दी जाने वाली 20,000mAh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो इसे भारी बनाता है।
- Image Source : India TV
इस पावरबैंक की कीमत 2,199 रुपये है। कंपनी के बॉक्स पर मेड इन इंडिया का लेवल देखा जा सकता है, जिसका मतलब है कि इसे भारत में ही बनाया गया है। इस पावरबैंक का मॉडल नंबर PB2030IN है। इसमें 74Wh और 3.7V वाले 10,000mAh की दो बैटरी लगी है। इसमें इनपुट यानी पावरबैंक चार्ज करने के लिए USB Type C पोर्ट मिलता है। जबकि, आप इससे तीन डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं।
- Image Source : India TV
इसमें एक USB Type C पोर्ट और दो USB Type A पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका मैक्सिमम आउटपुट 33W है यानी यह फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस पावरबैंक का इस्तेमाल आप 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच कर सकते हैं। इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में 6 से लेकर 10 घंटे तक का समय लग जाता है। हालांकि, यह इसे चार्ज करने वाले चार्जर पर निर्भर करता है।
- Image Source : India TV
Xiaomi Power Bank 4i खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो लंबी ट्रैवलिंग करते हैं। इसे एक बार आप फुल चार्ज करने के बाद आप इस पावरबैंक से एक साथ तीन डिवाइस को फुल चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, ये आपके डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी पर भी निर्भर करता है। हमने इस पावरबैंक से अपने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज करके देखा। हालांकि, पावरबैंक से एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करने पर चार्जिंग की स्पीड कम होती है और डिवाइस चार्ज करने में ज्यादा समय लगता है।
- Image Source : India TV
Xiaomi Power Bank 4i के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो आप इसके लिए 2,199 रुपये खर्च कर सकते हैं। बशर्तें की आपके पास फोन या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस चार्ज करने के लिए समय नहीं है। आप इसे ट्रैवलिंग के दौरान यूज कर सकते हैं। खास तौर पर यह उन ट्रैवल व्लॉगर्स के लिए उपयोगी हो सकता है, जो लंबी ट्रिप करते हैं। वे अपने कैमरे की बैटरी और फोन दोनों को इस पावरबैंक से चार्ज कर सकते हैं। हमें इसका वजन और स्लो चार्जिंग स्पीड अच्छा नहीं लगा।