Apple-Google को टक्कर देने की तैयारी में Xiaomi, जल्द लॉन्च करेगा खुद का प्रोसेसर
- Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी एक बड़ा खिलाड़ी है। शाओमी के पास हर एक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर आप शाओमी के फैंस हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स के लिए अपना खुद का चिपसेट ला सकता है।
- Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि साल 2020 में एप्पल ने अपने आपको Intel से अलग कर लिया था। इसके बाद से एप्पल और दूसरी कंपनियों ने अपना चिपसेट बनाने में जुट गईं थी। हालांकि दूसरों की तुलना में एप्पल और गूगल इस मामले में काफी आगे निकल गए।
- Image Source : फाइल फोटो
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है के दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी इस समय अपने खुद के चिपसेट पर काम कर रहा है और इसे अगले साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
- Image Source : फाइल फोटो
शाओमी के चिपसेट की Apple, Samsung और Qualcomm जैसी दिग्गज कंपनियों से सीधी टक्कर होगी। इस समय मार्केट में कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं जो अपने स्मार्टफोन्स में खुद का चिपसेट इस्तेमाल कर रहे हैं अब जल्द ही इसमें शाओमी का नाम जुड़ सकता है।
- Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि शाओमी के कस्टम चिपसेट को लेकर पहले भी कई बार खबरे सामने आ चुकी हैं। शाओमी पिछले लंबे समय से थर्ड पार्टी कंपनोनेंट पर अपनी डिपेंडेंसी को कम करने की कोशिश करता रहा है। कंपनी लंबे समय से इन हाउस सेमीकंडक्टर को बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।
- Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि इस समय ऐप्पल ही एक ऐसी कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन में पूरी तरह से खुद के बनाए चिपसेट का इस्तेमाल कर रहा है। गूगल ने अपने टेन्सर चिपसेट के लिए सैमसंग के साथ पार्टनरशिप की हुई है। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि गूगल अपनी नेक्स्ट पिक्सल सीरीज में अपना कस्टम चिपसेट इस्तेमाल कर सकता है।