5 Tips और कई गुना बढ़ जाएगी WiFi इंटरनेट स्पीड, झट से खत्म होगी स्लो डेटा की समस्या
- Image Source : फाइल फोटो
जब अधिक डेटा का काम होता है तो ऐसे में मोबाइल डेटा की जगह वाई फाई कनेक्शन लेना ही एक बेहतर ऑप्शन होता है। वाई फाई कनेक्शन में हमें डेटा भी अधिक मिलता है और मोबाइल डेटा की तुलना में इंटरनेट स्पीड भी कई गुना ज्यादा मिलती है।
- Image Source : फाइल फोटो
ज्यादातर लोग वाई फाई कनेक्शन सिर्फ इसीलिए लेते हैं ताकि उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलती रहे। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि WiFi लगे होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड एकदम कछुए की चाल जैसी हो जाती है। ऐसे में हमारा काम भी रुक जाता है और मूड भी खराब होने लगता है।
- Image Source : फाइल फोटो
WiFi में धीमी इंटरनेट स्पीड मिलने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि किसी तरह की हार्डवेयर समस्या हो या फिर सॉफ्टवेयर समस्या की वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है। अगर आपके पास भी वाई फाई का कनेक्शन है और आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिल रही है तो हम आपको इसे सॉल्व करने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं।
- Image Source : फाइल फोटो
वाई फाई राउटर की प्लेसमेंट भी इंटरनेट स्पीड को प्रभावित करती है। कई बार हम लोग राउटर को ऐसी जगह पर इंस्टाल करा देते हैं जहां पर चारो तरफ से दीवार रहती है। राउटर को कभी भी बंद जगह या फिर कॉर्नर में नहीं इंस्टाल करना करना चाहिए। कोशिश करें कि इसे किसी हॉल या खुली हुई दीवार पर ही लगाएं।'
- Image Source : फाइल फोटो
राउटर में कई तरह की सेटिंग्स मिलती हैं। इन्हीं में से एक सेटिंग यह है कि हम इस पर लिमिट सेट कर सकते हैं कि कितने डिवाइस कनेक्ट रहें। कई बार हमें मालूम नहीं होता और कई सारे डिवाइस कनेक्ट कर देते हैं जिससे इंटरनेट स्पीड धीमी पड़ जाती है। इसलिए स्पीड मिलने पर कनेक्शन लिमिट को जरूर चेक करें।
- Image Source : फाइल फोटो
कई लोगों को इस बारे में नहीं मालूम होता है कि अगर आप कई दिनों तक राउटर को लगातार ऑन रखते हैं तो इससे भी इंटरनेट स्पीड धीमी पड़ जाती है। अगर आपको अपने वाई फाई में स्लो इंटरनेट स्पीड मिल रही है तो एक बार उसे कुछ मिनट्स के लिए बंद कर दें और फिर ऑन करें। इससे आपको जरूर स्पीड में फर्क दिखाई देगा।
- Image Source : फाइल फोटो
अगर आपने हाई स्पीड वाला प्लान लिया है और आपको स्पीड धीमी मिल रही है तो आप अपने WiFi को एक बार रीसेट करके देखें। कई बार लगातार ऑन रहने से इसमें समस्या आने लगती है। रीसेट करने के लिए आपको राउटर के पीछे एक बटन मिलेगी। इस बटन को प्रेस करके आप अपने राउटर को रीसेट कर सकते हैं।
- Image Source : फाइल फोटो
इंटरनेट की स्पीड आपके राउटर के वर्जन पर भी निर्भर करती है। अगर आप लो कैपेसिटी वाला कोई पुराना राउटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात की संभावना है कि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसलिए अगर आपने कई सालों से राउटर को नहीं बदला है तो हो सकता है वह आउट डेटेड हो गया हो। अगर बार बार स्पीड की समस्या हो रही हो तो आप इसे बदल सकते हैं।