WhatsApp पर आए ढेरों नए फीचर्स, कॉलिंग से लेकर चैटिंग तक बदलेगा एक्सपीरियंस

Published : Apr 11, 2025 11:21 pm IST, Updated : Apr 11, 2025 11:21 pm IST
  • Image Source : FILE

    WhatsApp ने पिछले कुछ दिनों में आधे दर्जन से भी ज्यादा नए फीचर्स जोड़े हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फीचर्स जुड़े हैं। इन नए फीचर्स के जुड़ने से यूजर्स को चैटिंग और कॉलिंग का नया एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए,जानते हैं वाट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में...

  • Image Source : FILE

    WhatsApp में यूजर्स को अब ग्रुप चैट में कितने लोग ऑनलाइन हैं ये दिखने लगेगा। वाट्सऐप के लिए जुड़े इस फीचर का फायदा ग्रुप में जुड़ने वाले यूजर्स को मिलेगा। अब यूजर ग्रुप में कुछ पोस्ट करने से पहले जान सकेंगे कि उस ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन हैं। ऐसे में ग्रुप में अगर सभी ऑफलाइन रहेंगे तो ग्रुप में मैसेज नहीं डालेंगे।

  • Image Source : FILE

    इसके अलावा वाट्सऐप में यूजर्स के लिए हाईलाइट नोटिफिकेशन फीचर भी जोड़ा गया है। इस नए फीचर के जुड़ने के बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से वे तय कर पाएंगे कि आपको किन मैसेज का नोटिफिकेशन मिलेगा और किन मैसेज का नहीं। यूजर्स को सभी मैसेज और हाईलाइट्स यानी मेंशन, रिप्लाई और कॉन्टैक्ट्स में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    वाट्सऐप में एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ इवेंट क्रिएट कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स इवेंट में चैट्स को जोड़ सकते हैं। इसके लिए एक टैपेबल रिएक्शन फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप मैसेज पर टैप करके यह पता लगा सकेंगे कि कितने लोगों ने इस पर रिएक्शन किया है।

  • Image Source : FILE

    इसके अलावा वाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग के लिए कॉल जूम फीचर भी जोड़ा गया है। इसके अलावा किसी को भी चैट से सीधे चल रही कॉल में जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए add to call पर टैप करना होगा। इससे कॉल ड्रॉप होने या फ्रिज होने का खतरा नहीं रहता है।

  • Image Source : FILE

    वहीं, वाट्सऐप में एक वीडियो नोट्स फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन 60 सेकेंड्स तक के वीडियो चैनल में डायरेक्ट रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे। इसके अलावा चैनल्स में वॉइस ट्रांसक्रिप्ट फीचर भी दिया गया है। यही नहीं, ग्रुप एडमिन किसी को QR कोड के जरिए भी चैनल में जोड़ सकेंगे।