Vivo के एडवांस फीचर वाले दो धांसू फोन हुए सस्ते, कंपनी ने 2,000 रुपये घटाई कीमत

  • Image Source : FILE

    Vivo ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने दो मिड बजट स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। वीवो के ये फोन पिछले साल अगस्त और सितंबर में लॉन्च किए गए थे। कंपनी ने अपने इन दोनों फोन की कीमत में 2,000 रुपये का परमानेंट प्राइस कट किया है। Vivo T3 सीरीज में कंपनी के इन दोनों फोन के अलावा कंपनी ने पिछले Vivo T3x की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की थी।

  • Image Source : FILE

    Vivo T3 Ultra तीन स्टोरेज वेरिएंट्स-8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट को 31,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं,अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 33,999 रुपये और 35,999 रुपये में लॉन्च हुए थे। प्राइस कट के बाद वीवो का यह फोन अब 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में मिलेगा।

  • Image Source : FILE

    Vivo T3 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी। प्राइस कट के बाद इसका बेस वेरिएंट 22,999 रुपये में और टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। इसे दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ग्रीन में खरीद सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है।

  • Image Source : FILE

    Vivo T3 Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले भी 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है। इसके बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

  • Image Source : FILE

    Vivo T3 Ultra के बैक में डुअल कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। Vivo T3 Ultra में भी 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इसके अलावा फोन में IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।