Uber ने करोड़ों भारतीयों को दी बड़ी राहत, लॉन्च किया नया सब्सक्रिप्शन प्लान

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज ऑनलाइन कैब सर्विस प्रवाडर्स Uber ने करोड़ों भारतीयों को बड़ी राहत दे दी है। ऊबर ने भारत में अपना एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Uber इस प्लान का नाम Uber One है। इस प्लान में आपको कई तरह के ऑफर्स मिलने वाले हैं। आपक बता दें कि Uber One सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा आप मंथली और एनुअली दोनों ही तरह से उठा सकते हैं। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में ऊबर का यह प्लान पहले से ही मौजूद था लेकिन अब इसे भारतीय यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप Uber से ट्रेवल करते हैं तो Ube One सब्सक्रिप्शन प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। एक महीने के लिए इसके सब्सक्रिप्शन के लिए आपको सिर्फ 149 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप अधिक ट्रेवल करते हैं और ऊबर की अधिक सर्विस लेते हैं तो आप इसाक एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान भी ले सकते हैं। Uber One के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1499 रुपये है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने कुछ यूजर्स को मंथली प्लान में 50% तक का डिस्काउंट दे रही है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    इस समय मंथली प्लान में कंपनी ग्राहकों को 33% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मतलब आपको Uber One का मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सिर्फ 99.83 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको कई सारे ऑफर्स दिए जाते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप Uber One का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो बता दें कि आपको राइट्स पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा। चाहे आप कार या ओटो की बुकिंग करें या फिर बाइक की बुकिंग करें आपको 10% का डिस्काउंट सभी राइट्स पर दिया जाएगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    कंपनी के मुताबिक Uber One के ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट जल्दी दिया जाएगा। इसके अलावा प्लान लेने वाले यूजर्स को जोमैटो के गोल्ड प्रोग्राम का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Uber One का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि ऐसे ग्राहकों को कंपनी टॉप रेटेड ड्राइवर्स उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा प्लान लेने वाले यूजर्स को राइट्स लेने में भी पहले से ज्यादा सहूलियत होगी। आपको बता दें कि अभी तक Uber One के करीब 25 मिलियन मेंबर्स बन चुके हैं।