Redmi Turbo 4 की बाजार में हुई धमाकेदार एंट्री, Samsung-OnePlus की बढ़ गई टेंशन
- Image Source : फाइल फोटो
अगर आप रेडमी के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है। शाओमी के सब ब्रैंड का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 है। रेडमी का यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
- Image Source : फाइल फोटो
रेडमी की तर से Redmi Turbo 4 को मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन ने बाजार में कदम रखते ही सैमसंग, वनप्लस, वीवो और ओप्पो जैसी दिग्गज कंपनियों की टेंशन बढा दी है। अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसे अभी अपने होम मार्केट यानी चीन के बाजार में ही पेश किया है।
- Image Source : फाइल फोटो
बताया जा रहा है कि शाओमी Redmi Turbo 4 को ग्लोबल मार्केट में Poco X7 Pro के नाम से लॉन्च कर सकती है। भारत में Poco X7 Pro 9 जनवरी को मार्केट में दस्तक देने वाला है। अपकमिंग स्मार्टफोन में हार्डवेयर तो रेडमी के फोन जैसा होगा लेकिन इसके सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
- Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने Redmi Turbo 4 को 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको 12GB रैम के साथ 256GB/512GB और 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Turbo 3 का अपग्रेडेड वर्जन है।
- Image Source : फाइल फोटो
12GB रैम 256GB वेरिएंट की कीमत 23,500 रुपये है। 12GB रैम 512GB वेरिएंट की कीमत 27000 रुपये है। वहीं इसके 16GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 25,800 रुपये है। सीरीज के टॉप मॉडल यानी 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 29,400 रुपये है।
- Image Source : फाइल फोटो
Redmi Turbo 4 में कंपनी ने 6.67 इंच का फ्लैट OLD डिस्प्ले दिया है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध कराया है। इसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है।
- Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा चिपसेट दिया है। यह एक फ्लैगशिप चिपसेट है जिसमें आप आसानी से हैवी टास्क कर सकते हैं। डेली रूटीन वर्क के लिए भी यह स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे कंपनी ने फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स के साथ मार्केट में पेश किया है।
- Image Source : फाइल फोटो
Redmi Turbo 4 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें सोनी का 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो कि एक अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।