Redmi Note 14 5G सीरीज की सेल शुरू, अमेजन-फ्लिपकार्ट में मिलेगा धांसू ऑफर

  • Image Source : फाइल फोटो

    शाओमी के सब ब्रैंड रेडमी ने 9 दिसंबर को भारतीय बाजार में Redmi Note 14 5G सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा था। अगर आप रेडमी नोट 14 5G सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज से इसकी सेल शुरू हो चुकी है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Redmi Note 14 5G सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स शामिल हैं जिसमें Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G हैं। कंपनी तीनों ही स्मार्टफोन्स को अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 5G price, Flipkart

  • Image Source : फाइल फोटो

    Redmi Note 14 5G की सेल आज 12 बजे से शुरू हो गई है। इस मॉडल को आप अमेजन से खरीद सकेंगे। वहीं अगर आप Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G को खरीदना चाहते हैं तो इन्हें आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Redmi Note 14 5G के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जबकि वहीं 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Redmi Note 14 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 23,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए आपको 25,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। Redmi Note 14 Pro + 5G के 8GB+128GB की कीमत भारत में 29,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    रेडमी अपने ग्राहकों को Redmi Note 14 5G सीरीज की खरीदारी पर फर्स्ट सेल ऑफर में डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। सीरीज के स्मार्टफोन्स पर आपको 1000 रुपेय का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करनी पड़ेगी।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Redmi Note 14 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रिश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    रेडमी के इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। इसमें 12GB तक की रैम और 156GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 5110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।