9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी Redmi Note 14 5G सीरीज, इसके AI फीचर्स काम को बना देंगे आसान
- Image Source : फाइल फोटो
रेडमी फैंस और ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी भारत में अपनी नई Redmi Note 14 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। Redmi Note 14 5G को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी अपकमिंग सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इसमें Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं।
- Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने कुछ दिन पहले भारत में Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन की उपलब्धता को कंफर्म कर दिया था। लेकिन, अब कंपनी की तरफ से Redmi Note 14 5G को भी कंफर्म कर दिया है। अब जब लॉन्च डेट करीब आ चुकी है तो कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Redmi Note 14 5G के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दिया है। इस माइक्रोसाइट से फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो गया है।
- Image Source : फाइल फोटो
भारतीय बाजार में Redmi Note 14 5G सीरीज एक दमदार अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ एंट्री करने वाला है। रियर पैनल में ग्राहकों को राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। इसमें आपको तीन अलग अलग सेंसर दिए जाएंगे। Redmi Note 14 5G सीरीज के कैमरा में आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है। प्राइमरी कैमरा में आपको OIS का सपोर्ट मिलने वाला है।
- Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि Redmi Note 14 5G में आपको स्टोरेज और रैम के तीन अलग अलग वैरिएंट मिलने वाले हैं। इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकती है। लीक्स के मुताबिक 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है।
- Image Source : फाइल फोटो
Redmi Note 14 5G में आपको 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले में एमोलेड पैनल होगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में आपको 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। Redmi Note 14 5G में आपको कई सारे AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं जो आपके डेली रूटीन के कई सारे काम को आसान बना देंगे।
- Image Source : फाइल फोटो
आउट ऑफ द बॉक्स Redmi Note 14 5G में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलेगा लेकिन आप इसे फ्यूचर में अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।
- Image Source : फाइल फोटो
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 14 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जो कि 1.7 अपर्चर के साथ आएगा। इसका सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो कि एक अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।