रंग बदलने वाले फोन से लेकर smart contact लेंस तक, MWC 2025 में दिखी ये अनोखी टेक्नोलॉजी
Published on: March 05, 2025 14:19 IST
- Image Source : FILE
स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में इस साल रंग बदलने वाले स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस तक कई अनोखी टेक्नोलॉजी देखने को मिली है। रियलमी ने अपनी 14 Pro सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबली लॉन्च किया है। यह गिरगिट की तरह कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी वाले बैक पैनल के साथ आता है, तो तापमान के हिसाब से बैक पैनल का कलर चेंज कर देता है।
- Image Source : FILE
अमीरात के टेलीकॉम ऑपरेटर Etisalat ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में हाई फिडिलिटी रोबोट अमीरा शोकेस किया है। ब्लैक ड्रेस, रेड जैकेट और भूरे बाल वाला यह रोबोट इंसानों की तरह दिखता है। इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह ह्यमनॉइड रोबोट इंसानों की तरह जेनरेटिव AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है।
- Image Source : FILE
इनफिनिक्स ने इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोलर एनर्जी रिवर्सिंग टेक्नोलॉजी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन शोकेस किया है। इसमें सोलर बैटरी लगी है, जिसकी वजह से इसे धूप में रखने से फोन चार्ज किया जा सकता है। सोलर एनर्जी से इसमें 2W का पावर मिलता है। साथ ही, फोन में हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है।
- Image Source : FILE
नोकिया और वोडाफोन ने 3D स्पैटियल साउंड फीचर को इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया है। यह टेक्नोलॉजी वॉइस कॉल के दौरान यूजर्स को ट्रूली इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस कराती है। इसमें सिंगल ऑडियो चैनल कॉल का इस्तेमाल किया गया है जो अलग-अलग डायरेक्शन से आने वाले साउंड को एक जगह पहुंचाता है। इस फीचर को यूज करने के लिए हाई स्पीड 5G कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके।
- Image Source : FILE
MWC 2025 में लेनोवो ने दुनिया के पहले सोलर पावर वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट पेश किया है। यह लैपटॉप बैक में सोलर सेल के साथ आता है। लेनोवो का यह लैपटॉप फिलहाल केवल कॉन्सेप्ट मॉडल है। कंपनी का दावा है कि इसे धूप में 20 मिनट रखने के बाद 1 घंटे तक यूज किया जा सकता है।
- Image Source : FILE
दुबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Xpanceo ने इस साल आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में स्मार्ट फीचर वाला फ्लेक्सिबल कॉन्टैक्ट लेंस शोकेस किया है। यह कॉन्टैक्ट लेंस वायरलेस पावर पर काम करता है। कंपनी इस स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस को साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है।