Oppo Reno 13 5G सीरीज की भारत में एंट्री, AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए दो दमदार स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 13 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने बाजार में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro शामिल हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    ओप्पो ने अपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन्स में भर-भर के एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया है। सीरीज के दोनों फोन्स में एक जैसा ही प्रोसेसर दिया गया है लेकिन इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स अलग है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का सपोर्ट दिया गया है। अगर आप एक नया फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो इन फोन्स की तरफ जा सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 13 में दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये हैं। वहीं Oppo Reno 13 Pro में दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 12GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है जबकि वहीं 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इन दोनों ही फोन्स की सेल 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसके अलावा आप इन्हें रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप फोटोग्राफी के लिए कोई स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो भी आपके लिए ओप्पो रेनो 13 सीरीज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। सीरीज के दोनों ही फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं दोनों फोन्स में IP66, IP68 और IP69 ट्रिपल रेटिंग दी गई है जो इसे पूरी तरह से धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 13 में कंपनी ने 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में एमोलेड पैनल दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलती है जिसमें 50+8+2 मेगापिक्सिल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Oppo Reno 13 Pro में कंपनी ने 6.83 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी मिलती है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।