MWC 2025 में भारत पवेलियन, टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली 38 कंपनियों को मिला इंटरनेशनल मंच

Updated on: March 05, 2025 6:00 IST
  • Image Source : DoT India

    MWC 2025 में भारत पवेलियन का उद्घाटन केन्द्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। वो इस इवेंट में भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैं। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने डिजिटल और मोबाइल इकोसिस्टम के ग्लोबल लीडर्स के साथ मुलाकत की और भारत में तेजी से हो रहे टेक्नोलॉजी के विस्तार के बारे में चर्चा की।

  • Image Source : FILE

    स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 का आगाज हो गया है। टेक्नोलॉजी का यह मेगा इवेंट 3 मार्च से लेकर 6 मार्च के बीच आयोजित की जा रही है। इसमें कई टेक्नोलॉजी ब्रांड्स, स्मार्टफोन कंपनियां अपनी भविष्य की टेक्नोलॉजी को शोकेस करेगी। चार दिन चलने वाले इस इवेंट में दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारत पवेलियन लगाया है, जिसमें टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली 38 कंपनियों को इंटरनेशल मंच मिलेगा।

  • Image Source : DoT India

    केन्द्रीय मंत्री ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बैलेंसिंग इनोवेशन एंड रेगुलेशन को लेकर कीनोट भी प्रस्तुत किया, जिसमें भारत की टेलीकॉम पॉलिसी के प्रसपेक्टिव के बारे में चर्चा की गई। इस इवेंट में भारत के इनोवेटिव इकोसिस्टम और लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों और इनोवेटर्स पर मुख्य फोकस रखा गया।

  • Image Source : BSNL India

    MWC में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के CMD ए रॉबर्ट जे रवि और डायरेक्टर संदीप गोविल ने भी भाग लिया। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के अलावा एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शिरकत की है। वो टेलीकॉम सर्विस से जुड़ी चर्चाओं में शामिल हुए।

  • Image Source : FILE

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बनाए गए भारत पवेलियन के जरिए देश के 38 टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों और स्टार्ट-टप को इंटरनेशनल मंच मिला है। ये कंपनियां अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को इस इवेंट में शोकेस कर रही हैं।

  • Image Source : FILE

    केन्द्रीय मंत्री इस दौरान 5G और 6G टेक्नोलॉजी में लीडिंग टेक कंपनी Qualcomm के पवेलियन को भी विजिट किया। इसके अलावा AI और नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल टेक्नोलॉजी को लेकर इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ चर्चा की। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान भारत की कंपनियों को इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलेगा।