Motorola की बड़ी तैयारी, अगले सप्ताह लॉन्च होगा नया फ्लिप फोन Motorola Razr 50D

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने फैंस के लिए एक नया फ्लिप स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। मोटोरोला का अपकमिंग फ्लिप फोन Motorola Razr 50D होगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    मोटोरोला का यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में छाया हुआ है। कंपनी ने अभी अपने अपकमिंग फोन को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन, जापान की टेलिकॉम कंपनी DOCOMO ने अपनी वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग को लेकर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Motorola Razr 50D मार्केट में क्लेमशेल डिजाइन, बड़ी आउटर डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ दस्तक देने वाला है। जापानी टेलिकॉम कंपनी की तरफ से कई गई लिस्टिंग से इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का भी पता चलता है। इसका ज्यादा डिजाइन भारतीय मार्केट में मौजूद Motorola Razr 50 जैसा ही है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अपकमिंग फ्लिप फोन में ग्राहकों को 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा जबकि आउटर साइड में 3.6 इंच का कवर स्क्रीन होगा। DOCOMO की लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन 19 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे मार्केट में करीब 65,000 रुपये में पेश कर सकती है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि मोटोरोला ने भारत में इस साल सितंबर महीने में मोटोरोला रेजर 50 को लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 64,999 रुपये है। इसमें इनर साइड में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अपकमिंग Motorola Razr 50D में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई जा सकती है।