Motorola Edge 60 Fusion 5G की सेल, 5500mAh बैटरी वाले फोन पर ऑफर्स की बारिश
Published : Apr 22, 2025 06:11 pm IST, Updated : Apr 22, 2025 06:11 pm IST
-
Image Source : FILEMotorola Edge 60 Fusion आज फिर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की सेल शाम 5 बजे से शुरू हुई है। कंपनी अपने इस प्रीमियम फीचर वाले सस्ते फोन की खरीद पर कई दमदार ऑफर्स दे रही है।
- Image Source : FILE
Motorola Edge 60 Fusion को इस महीने की शुरुआत में 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली से 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी। हालांकि, इसके बाद मोटोरोला का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं था। इस फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
- Image Source : FILE
Motorola Edge 60 Fusion दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इस फोन को Pantone Amazonite, Slipstream और Zephyr कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
- Image Source : FILE
Motorola Edge 60 Fusion को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर्स आदि मिल रहे हैं।
- Image Source : FILE
मोटोरोला का यह फोन 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम मिलेगा।
- Image Source : FILE
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलेगा। यह फोन IP68, IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।