वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए खरीदना है नया टैबलेट, Lenovo ने लॉन्च किया Lenovo Idea Tab Pro

Published on: March 16, 2025 11:57 IST
  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्टफोन आज के समय में सभी के पास है। कॉलिंग, चैटिंग, गेमिंग जैसे काम के लिए स्मार्टफोन एक परफेक्ट डिवाइस है। लेकिन, जब वीडियो स्ट्रीमिंग की बात आती है तो इसकी छोटी डिस्प्ले कहीं न कहीं थोड़ी समस्या करती है। अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    दिग्गज कंपनी लेनोवो की तरफ से भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट लॉन्च किया गया है। लेनोवो के लेटेस्ट टैबलेट का नाम Idea Tab Pro है। इस टैबलेट को कंपनी ने पहली बार जनवरी महीने में आयोजित हुए CES 2025 में पेश किया था। कंपनी ने इस टैबलेट में 12 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है जो कि ओटीटी स्ट्रीमिंग में एक शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Lenovo Idea Tab Pro टैबलेट को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज मिलती है। 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    लेनोवो की तरफ से Idea Tab Pro टैबलेट में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 12.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में 2,944 x 1,840 का रेजोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको 6.9mm की थिकनेस मिलती है। कंपनी ने इसे सिर्फ लूनर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    परफॉर्मेंस के लिए Idea Tab Pro टैबलेट में लेनोवो ने MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट दिया है। इसमें 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है लेकिन अगर आपको स्टोरेज कम लगती है तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है। आप आसानी से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें कंपनी ने डॉल्बी एटमॉस साउंड का फीचर भी दिया है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। आप इसे एंड्रॉयड 16 तक अपडेट कर पाएंगे। यूजर एक्सपीरियंस इनहैंस करने के लिए गूगल के जेमिनी एआई टूल का भी सपोर्ट इसमें मिलता है। बेहतर अनुभव के लिए लेनोवो इसमें स्टाइलस और 2-इन-1 कीबोर्ड केस देता है। Idea Tab Pro में कंपनी ने 10,200mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।