iQOO के दो तगड़े फोन Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro जल्द होंगे लॉन्च, मिलेगी 7,500mAh बैटरी समेत दमदार फीचर्स

Published on: February 13, 2025 18:08 IST
  • Image Source : FILE

    iQOO जल्द दो और धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। आईकू के ये फोन Z सीरीज में पेश किए जाएंगे। चीनी ब्रांड के ये फोन Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के नाम से लॉन्च किए जाएंगे। आने वाले कुछ सप्ताह के बाद ये दोनों फोन पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन दोनों फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। आईकू के ये मिड बजट फोन 7,500mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    आईकू के इन दोनों मिड बजट फोन के बारे में एक चीनी टिप्स्टर ने डिटेल शेयर की है। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 Turbo+ के अपग्रेडेड मॉडल होंगे। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल और सितंबर में ये दोनों फओन चीनी बाजार में उतारा था। टिप्स्टर ने दावा किया है कि आईकू के ये दोनों फोन अप्रैल में लॉन्च किए जा सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    सामने आई जानकारी के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400+ प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, iQOO Z10 Turbo Pro में क्वालकॉम का नया 8M8735 प्रोसेसर मिल सकता है। इन दोनों फोन में क्रमशः 7,000mAh और 7,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। साथ ही, ये 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के मुताबिक, आईकू के ये फोन 1.5K LTPS डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के इन दोनों फोन के अलावा iQOO Z10 को भी उतारा जा सकता है। हाल ही में इसे BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है।

  • Image Source : FILE

    इसके अलावा Turbo सीरीज के ये दोनों फोन अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट जैसे कि गीकबेंच पर भी लिस्ट किए जा चुके हैं। फोन में Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS मिल सकता है। ये फोन 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही, इस सीरीज के दोनों फोन 50MP के मेन OIS कैमरा के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo की बात करें तो यह 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस साल कंपनी अपने फोन की बैटरी में बड़ा अपग्रेड करने वाली है। ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि इसमें लिथियम-ऑयन की बजाय सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी दी जा सकती है, जिसकी वजह से फोन का वजन भी कम होगा।