Infinix Note 50 की लॉन्च डेट आ गई सामने, सस्ते फोन में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
- Image Source : फाइल फोटो
मिडरेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 50 लाने जा रही है।
- Image Source : फाइल फोटो
इनफिनिक्स Infinix Note 50 सीरीज को मार्च में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में फैंस को nfinix Note 50 और Infinix Note 50 Pro देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी सीरीज में Note 50 Pro+ को भी लॉन्च कर सकती है।
- Image Source : फाइल फोटो
इनफिनिक्स ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर इंस्टाग्राम में बड़ा पोस्ट किया है। कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार Infinix Note 50 को इंडोनेशिया में 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में फैंस को Infinix AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।
- Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि हाल ही में Infinix Note 50 Pro को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन 9mm थिकनेस के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 45W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
- Image Source : फाइल फोटो
Infinix Note 50 सीरीज को कंपनी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही डिस्प्ल को पंच होल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में कंपनी IP65 रेटिंग दे सकती है। इससे यह धूल और पानी के छीटों से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा इसमें बैक पैनल में इको लेदर फिनिश मिल सकती है।
- Image Source : फाइल फोटो
अगर आप 20 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस सीरीज के लिए इंतजार कर सकते हैं। इसमें आपको 8GB तक की स्टैंडर्ड रैम के साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।