Smart TV को साफ करने का ये है सबसे सही तरीका, बढ़ जाएगी टीवी की लाइफ

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुके हैं। स्मार्ट टीवी एंटरटेनमेंट का प्रमुख साधन तो होते ही है साथ में अब ये स्टेटस सिंबल भी बन चुके हैं। यही वजह कि अब जब भी टीवी खरीदने की बात होती है तो लोग बड़े डिस्प्ले और प्रीमियम ब्रैंड की तरफ ही जाना पसंद करते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी में ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर हम थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो हमारा महंगा टीवी कुछ ही महीनों में खराब हो सकता है और इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए स्मार्ट टीवी की सफाई करते समय में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • Image Source : फाइल फोटो

    वैसे तो अधिकांश लोगों को लगता है कि टीवी को साफ करने में कौन सा रॉकेट साइंस लगने वाला है लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है। आइए आपको स्मार्टटीवी की सफाई से जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में बताते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी की स्क्रीन काफी नॉजुक होती है इसलिए इसे जल्दबाजी में साफ नहीं करना चाहिए। स्क्रीन की सफाई करते समय इस पर अधिक प्रेशर नहीं डालना चाहिए। प्रेशर पड़ने की वजह से स्क्रीन डॉर्क हो सकती है और आपका टीवी खराब हो जाएगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी की सफाई करने में आपको कुछ सामना की जररूत पड़ेगी। सफाई के लिए आपको माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आपको डिस्टल वॉटर इस्तेमाल करना चाहिए। वॉटर की जगह आप स्क्रीन क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी की सफाई करते समय सबसे ज्यादा जिस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि टीवी तो तभी साफ करें जब यह पूरी तरह से ठंडा हो। मतलब चलती टीवी तो तुरंत बंद करके इस पर गीला कपड़ा न लगाए। टीवी के ठंडे होने का इंतजार करें और फिर सफाई करें।

  • Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्ट टीवी की सफाई के दौरान कभी भी ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। कई लोग कागज या फिर टिशू से इसकी स्क्रीन की सफाई करने लगते हैं। आपको इस तरह की गलती नहीं करना है। इसके अलावा जब भी टीवी की सफाई करें तो उसे प्लग से हटा दें।

  • Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप अपने स्मार्ट टीवी को साफ करने जा रहे हैं तो इस बात पर ध्यान की इसके साइड या फिर बैक पैनल में दिए गए पोर्ट्स पर पानी न जाए। वेंट्स और पोर्ट्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रेश को इस्तेमाल करें।