करोड़ों Android यूजर्स के लिए सरकार की वॉर्निंग, मिली कई तरह की खामियां, तुरंत करें यह काम

  • Image Source : FILE

    इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने देश के करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में आई इस बड़ी खामी का जिक्र किया है, जिसकी वजह से यूजर्स का स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं। सरकार ने यूजर्स को अपना Android स्मार्टफोन लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करने का निर्देश दिया है, ताकि उन्हें किसी तरह का खतरा न हो।

  • Image Source : FILE

    MeitY के अंतर्गत आने वाली सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने अपनी वार्निंग में कहा है कि 25 नवंबर 2024 यानी कल CIVN-2024-0349 नोट जारी करते हुए कहा है कि एंड्रॉइड डिवाइस में एक नए आर्बिटरी कोड में खामी का पता चला है, जिसकी वजह से हैकर्स यूजर के डिवाइस में डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) पैदा करके सॉफ्टवेयर को प्रभावित कर सकते हैं।

  • Image Source : FILE

    यह खामी Android 12, Android 12L, Android 14 और लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे स्मार्टफोन में पाई है। अपने नोट में एजेंसी ने कहा है कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, कर्नेल, कर्नेल LTS, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स, क्वालकॉम बेस्ड क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स में यह खामी पाई गई है।

  • Image Source : FILE

    इस समय भारत में लॉन्च होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन MediaTek और Qualcomm के प्रोसेसर के साथ आते हैं। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। एंड्रॉइड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे मोबाइल डिवाइस, टैबलेट्स, स्मार्टवॉच और स्मार्ट टीवी के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी वजह से इसके टारगेटेड ऑडियंस काफी ज्यादा हैं।

  • Image Source : FILE

    इस नई खामी की वजह से एंड्ऱॉइड डिवाइस में सेंध लगाया जा सकता है, जिसकी वजह से यूजर्स की कई अहम जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है। बाद में हैकर्स इन जानकारी का इस्तेमाल यूजर्स के साथ फ्रॉड करने के लिए कर सकते हैं। ये खामियां डेटा लीक, अनऑथोराइज्ड एक्सेस और कंपोनेंट सिस्टम कम्प्रोमाइज जैसे रिस्क उत्पन्न कर सकती हैं।

  • Image Source : FILE

    CERT-In ने यूजर्स को अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करने की सलाह दी है ताकि ऑपरेटिंग सिस्टम में आई इस खामी को दूर किया जा सके। अगर, आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।