50MP + 50MP + 12MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Honor 200 5G पर धांसू ऑफर, हजारों रुपये कम हुई कीमत
- Image Source : FILE
Honor 200 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है। ऑनर का यह फोन यूनीक कैमरा डिजाइन और दमदार डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256B और 12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में सेल के लिए उपलब्ध है।
- Image Source : FILE
Honor 200 5G के बेस यानी 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट को अमेजन पर 29,998 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की कीमत लिस्ट प्राइस 39,999 रुपये से 10,001 रुपये कम है। इसके अलावा इस फोन को 1,454 रुपये की शुरुआती EMI में खरीद सकता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI समेत कई और ऑफर दे रहा है। इसका टॉप वेरिएंट 34,998 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
- Image Source : FILE
Honor 200 5G में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स तक की है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले हाई रेजलूशन और HDR10 समेत कई प्रीमियम फीचर को सपोर्ट करता है।
- Image Source : FILE
ऑनर के इस मिड बजट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स का भी सपोर्ट दिया गया है।
- Image Source : FILE
Honor 200 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का OIS टेलीफोटो कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन का कैमरा डुअल OIS और EIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 50x डिजिटल जूम फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है।
- Image Source : FILE
Honor 200 में 5,200mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। ऑनर का यह फोन Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड यूटिलिटी ऐप्स दिए हैं, जिनमें एनीव्हेयर डोर इंस्टैंट ऐप एक्सेस, स्मार्ट कैप्सूल और पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन आदि शामिल हैं।