WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें, कहां हैं भारत और पाकिस्तान
- Image Source : reuters
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त भारतीय टीम टॉप पर चल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये टीम इस वक्त नंबर 5 पर नजर आ रही है।
- Image Source : getty
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसने 6 जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से भारत के पास 74 अंक हैं। लेकिन यहां पर रैंकिंग का फैसला पीसीटी यानी जीत प्रतिशत से होता है। भारत का पीसीटी इस वक्त 68.51 का है। यानी भारत नंबर एक पर है।
- Image Source : getty
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 8 में उसे जीत मिली है और 3 हारे भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से उसका पीसीटी 62.60 का है, इसलिए टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
- Image Source : getty
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक डब्ल्यूटीसी के तहत 6 मुकाबले खेले हैं। टीम ने इसमें से 3 मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से टीम का जीत प्रतिशत साफ तौर पर 50 का है और टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है।
- Image Source : getty
श्रीलंका का पीसीटी भी 50 का है। टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 4 मैमच खेलेकर दो जीते और दो हारे हैं। टीम का पास 24 अंक हैं।
- Image Source : getty
पाकिस्तान की बात करें तो टीम इस वक्त नंबर 5 पर संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक खेले गए 5 मैचों में से 2 जीते और 3 हारे हैं। उसका पीसीटी 36.66 का है। टीम को अब अपने बाकी मुकाबले जीतने होंगे, ताकि उसका पीटीसी बढ़े और अंक तालिका में टीम कुछ बेहतर स्थिति में पहुंचे।