विश्व कप 2019, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से धूल चटाकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

  • Image Source : Getty Images

    फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी। अली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर वार्नर को रूट के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।  

  • Image Source : Getty Images

    फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। वॉर्नर ने 61 गेंदें खेलीं और 53 रनों का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने 38, उस्मान ख्वाजा ने 23 रनों का योगदान दिया।

  • Image Source : Getty Images

    बेहरनडॉर्फ ने पांच और स्टार्क ने चार विकेट लिए लेकिन स्टार्क ने तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया वो भी अहम सयम पर। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेन स्टोक्स का विकेट उस समय लिया जब स्टोक्स अकेले मैच का रुख बदलते दिख रहे थे।

  • Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए। 

  • Image Source : Getty Images

    इसी के साथ मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं इंग्लैंड के लिए अंतिम-4 में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया। सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को अब अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे।