Women T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज, जानिए पहले नंबर पर कौन?

  • Image Source : getty

    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। लेकिन भारतीय महिला टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं, भारतीय महिला टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।

  • Image Source : getty

    मिताली राज भारत के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं। उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप के 24 मैचों में कुल 726 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी हैं।

  • Image Source : getty

    भारत के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 36 मैचों में 591 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 103 रन रहा है। वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हैं।

  • Image Source : getty

    भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के 22 मैचों में 461 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

  • Image Source : getty

    भारत के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूनम राउत चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 15 मैचों में 375 रन बनाए हैं।

  • Image Source : getty

    जेमिमा रोड्रिगेज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के 16 मैचों में 352 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वह पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने लिए जानी जाती हैं।